NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ: मवाना में महिला से छेड़छाड़ का प्रयास, परिजनों ने जताई दुष्कर्म की आशंका

मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला से खेत में छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक, महिला जब जंगल की ओर कूड़ा डालने गई थी, तभी एक युवक ने उसे गन्ने के खेत में खींचकर गलत हरकत करने की कोशिश की।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि पीड़िता मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त है।

महिला के परिजनों ने इस घटना में दुष्कर्म की आशंका जताते हुए मवाना थाने में शिकायत दी है। पीड़िता के भाई ने आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कड़ी तलाश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मवाना पंकज लवानिया और थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है।