मवाना: मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिसकर्मी के कपड़े उतारकर बदतमीजी और पिस्टल छीनने का मामला सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कार्रवाई की पुष्टि की, मामले की जांच जारी।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मवाना थाना क्षेत्र के गांव सठला में दबिश देने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी के कपड़े उतारकर बदतमीजी की गई और उसकी पिस्टल भी छीन ली गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला तब सामने आया जब रामनगर निवासी भारतवीर ने रुपये के लेनदेन विवाद में कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया। मंगलवार देर शाम पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव सठला पहुंची। इसी दौरान गांव में मौजूद बदमाशों और उनके साथियों ने पुलिस टीम को घेर लिया और हाथापाई व मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीम के साथ गया एक युवक भी घायल हो गया।
वीडियो में एक पुलिसकर्मी अर्धनग्न अवस्था में नजर आ रहा है, जिसे कुछ लोग पकड़कर खींचतान करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से पहले घटना से इंकार किया गया, लेकिन बाद में गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की गई।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, भारतवीर के बेटे नितिन ने आरोपी अब्दुल कादिर से पैसे मांगे थे, जिसके बाद उसे बहाने से बुलाकर उसके साथ लाठी-डंडों और सरियों से हमला किया गया। नितिन को गंभीर चोटें आईं और उसका पैर भी टूट गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो भीड़ ने पुलिस के साथ भी मारपीट की।
मौके से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, सरिया और डंडा बरामद किया है। पुलिस ने अब्दुल कादिर, तलहा और गुलाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी का संबंध दिल्ली के अपराधियों से बताया जा रहा है। पूरे मामले की पुलिस गहन जांच कर रही है।
🔴 एसएसपी मेरठ का बयान
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने पुष्टि करते हुए कहा—
“एक युवक पर हमले की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ बदतमीजी की। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।”
