NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ में लाइव मर्डर से दहशत: रिहान की गोली मारकर हत्या | live news meerut

मेरठ से बड़ी खबर

मेरठ से बड़ी खबर

live news meerut | उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। लिसाड़ी गेट क्षेत्र से रिहान उर्फ आदिल को कुछ युवक जबरन अगवा कर लोहियानगर ले गए। आरोप है कि वहां पहले उसे बेहोश किया गया और फिर ट्यूबवेल के पास ले जाकर पिस्टल से करीब तीन गोलियां मारी गईं।

गोलियों से छलनी रिहान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फिलहाल हत्यारोपी फरार हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाली बन गई है।