NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ से दिल छू लेने वाली खबर: लाडला ‘किट्टू’ हुआ लापता, बच्चों की आंखें नम… 10 हजार का इनाम घोषित

मेरठ के अरशद का लाडला तोता ‘किट्टू’ लापता

मेरठ के अरशद का लाडला तोता ‘किट्टू’ लापता

मेरठ के हापुड़ अड्डे चौराहे से एक परिवार का प्यारा तोता ‘किट्टू’ लापता हो गया है। कार गैराज चलाने वाले अरशद का यह पालतू तोता पिछले साढ़े चार साल से परिवार का हिस्सा था। अरशद ने घोषणा की है कि जो भी किट्टू को ढूंढकर लाएगा, उसे 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

अरशद बताते हैं कि यह तोता कभी कहीं से उड़कर उनके घर आया था और फिर वहीं का हो गया। बच्चे उसे अपने छोटे भाई की तरह मानते थे — उसकी बातों पर हँसते, उसके साथ खेलते, और उसे “किट्टू” कहकर पुकारते। किट्टू न सिर्फ बोलता था, बल्कि सबके नाम लेकर आवाज़ लगाता था। अब उसके जाने से घर सूना-सूना लग रहा है।

परिवार के छोटे बच्चे लगातार आंगन में “किट्टू…किट्टू…” पुकारते हैं, पर कोई जवाब नहीं आता। अरशद ने शहरवासियों से भावनात्मक अपील की है — “अगर किसी को हमारा किट्टू दिखे तो कृपया बताएं, वो हमारे परिवार का हिस्सा है।”

मेरठ के इस परिवार की उम्मीद अब बस एक ही है — कि उनका प्यारा किट्टू फिर से घर लौट आए।

Meerut #KittuTota #TotaLapata #PetBird #BharatNews #EmotionalStory #MeerutNews #ArshadGarage #HapurAdda #10HazaarInaam