खरखौदा बी-पैक्स नंबर 1 के केयर सचिव बने जनम सिंह, जिला प्रशासनिक समिति मेरठ ने जारी किया आदेश

खरखौदा। जिला प्रशासनिक समिति मेरठ ने सहकारिता विभाग से जुड़े एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए बी-पैक्स खरखौदा नंबर 1 का केयर सचिव (caretaker secretary) का अतिरिक्त प्रभार जनम सिंह को सौंप दिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि जनम सिंह अपने नियमित कार्यों के साथ-साथ यह अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे और इस कार्य हेतु उन्हें किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन देय नहीं होगा।

जारी आदेश के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, मेरठ एवं जिला प्रशासनिक समिति मेरठ की ओर से जारी किया गया है। इसमें समिति अध्यक्ष, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), उपजिला सहकारी अधिकारी, तहसील प्रशासन सहित सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना एवं अनुपालन हेतु पत्र प्रेषित किया गया है।

प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि बी-पैक्स खरखौदा नंबर 1 से संबंधित सभी अभिलेख, कार्यभार और जिम्मेदारियां नियमानुसार जनम सिंह को विधिवत रूप से हस्तांतरित कर दी जाएं। इस आदेश को सहकारिता क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुचारू रखने में सहायता मिलेगी।