मेरठ के कराटे खिलाड़ियों की चमक, अमृतसर में इंडिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जीते मेडल

मेरठ की सरस्वती शोतोकन चिकारा कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने अमृतसर में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल करते-डू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया।

Meerut News : पंजाब के अमृतसर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल, बटाला में 25–26 अक्टूबर को आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल करते-डू चैंपियनशिप में बालेराम बृजभूषण सरस्वती शोतोकन चिकारा कराटे एकेडमी, शास्त्री नगर मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश और मेरठ का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता में अंशिका भड़ाना ने स्वर्ण पदक जीतकर मेरठ का गौरव बढ़ाया, जबकि आकांक्षी भड़ाना और आदित्य कुमार ने रजत पदक अपने नाम किए। वहीं, हृदयांश तंवर और कृष्णा सोम ने कांस्य पदक प्राप्त कर एकेडमी को गर्वान्वित किया। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे खेल समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. तरुण गोयल, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू पांडे, महासचिव सिहान, सुनील कुमार और कराटे कोच आदित्य नारायण सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि इन नन्हे खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन से यह सफलता अर्जित की है, जो आने वाले समय में मेरठ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे।