मेरठ। शहर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां कड़ाही चिकन के अंदर मरी हुई छिपकली मिलने का आरोप लगा है। घटना के बाद दो युवकों की तबीयत बिगड़ गई और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पहला मामला नीरज निवासी मुज़फ्फरनगर का है, जिसने Zomato ऐप के माध्यम से Ananta Hospitality – कक्के द होटल से कड़ाही चिकन ऑर्डर किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चिकन का कुछ हिस्सा खा चुका था, तभी उसे ग्रेवी में छिपकली दिखाई दी। इसके तुरंत बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी और परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
इसी तरह दूसरा मामला विजय निवासी मेरठ का है। विजय ने भी “कक्के दा होटल” से Zomato के जरिए कड़ाही चिकन ऑर्डर किया था। आधा चिकन खाने के बाद जब उसने ग्रेवी पर नज़र डाली, तो उसे भी अंदर मरी हुई छिपकली मिली। छिपकली देखते ही विजय को उल्टियां शुरू हो गईं और उसकी हालत खराब होने पर डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती किया गया है।
दोनों मामलों की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और फूड विभाग ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। टीम होटल की किचन, कच्चे माल और फूड सप्लाई सिस्टम की पड़ताल कर रही है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।
