मेरठ कांड पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला

मेरठ कांड पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला: बोले– ‘अपराधियों को पनाह देना भी गुनाह है, मेरठ की बेटी को बचाए सरकार’

मेरठ | मेरठ के कपसाढ़ कांड को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख एवं सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार में रत्ती भर भी शर्म बची है, तो अपराधियों की तरफदारी छोड़कर ‘मेरठ की बेटी’ को बचाया जाए, मृतक मां के पार्थिव शरीर को यथोचित सम्मान दिया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित किया जाए।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग सजातीयों को बचाने का खेल खेल रहे हैं और यह खेल अब केवल शासन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन की भी पूरी संलिप्तता सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे अयोग्य अधिकारी, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लेकर पश्चिमी यूपी के मेरठ तक अपने कांडों के लिए कुख्यात रहे हैं, उनसे इस गंभीर मामले के समाधान की उम्मीद नहीं की जा सकती।


⚠️ प्रशासनिक संलिप्तता पर गंभीर सवाल

सपा प्रमुख ने बिना नाम लिए कुछ अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपराधियों को बचाने में लगे हैं, वे अपने नाम के विपरीत ‘सुर’ बिगाड़कर मुंबई तक को निशाने पर लेने की कोशिश करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चाहे जितनी कोशिश कर लें, अब पीडीए समाज की मां के हत्यारों और बेटी के अपहरणकर्ताओं को नहीं बचा पाएंगे।


🗣️ ‘अपराधी की संगति भी अपराध’

अखिलेश यादव ने साफ शब्दों में कहा कि यह बात अब सबको समझ लेनी चाहिए कि अपराधी की संगति करने वाला भी अपराधी ही होता है। उन्होंने दो टूक कहा—

“अपराधी को पनाह भी गुनाह है।”

उनके इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और मेरठ कांड को लेकर सरकार व प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं।


📌 राजनीतिक हलकों में बढ़ा दबाव

इस बयान के बाद विपक्ष ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग तेज कर दी है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी अखिलेश यादव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।