मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की लंबे समय से चली आ रही मांग को एक बार फिर नया बल मिला है। युवा ब्राह्मण समाज रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश ने इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए आज मेरठ बार एसोसिएशन के आंदोलन के समर्थन में एक औपचारिक समर्थन पत्र सौंपा। यह पत्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा और महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष अश्वनी कौशिक ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच की मांग केवल अधिवक्ताओं का मुद्दा नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की न्यायिक ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि वर्षों से वकील और सामाजिक लोग इस अभियान से जुड़े रहे हैं और अब समय आ गया है कि सरकार बिना किसी देरी के मेरठ में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की घोषणा करे।
प्रदेश सलाहकार समिति के संयोजक प्रशान्त कौशिक ने कहा कि आंदोलन अब सामाजिक सरोकारों का रूप ले चुका है।
उन्होंने कहा—“यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के न्यायिक अधिकारों का सवाल है।”
संगठन के संरक्षक प्रेम कुमार शर्मा ने सस्ता और सुलभ न्याय की अवधारणा को रेखांकित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट बेंच स्थापित होने से आम नागरिकों को न्याय पाने के लिए इलाहाबाद तक लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
अधिवक्ता व पार्षद सुमित शर्मा ने कहा कि यह मांग दशकों से उठती रही है और अब सरकार को तत्काल सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी दीपक शर्मा ने कहा कि आंदोलन को जन आंदोलन में बदलना जरूरी है ताकि सरकार पर प्रभावी दबाव बने।
व्यापारी नेता पुनीत शर्मा ने सुझाव दिया कि “आम जन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए और स्कूलों, संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं को भी इस अभियान से जोड़ा जाए।” प्रदेश प्रभारी डा. विशाल शर्मा ने कहा कि जनता की भागीदारी इस मिशन की सफलता की कुंजी है और इसे बड़े पैमाने पर बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस दौरान मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि युवा ब्राह्मण समाज के समर्थन से यह साफ है कि अब नागरिक समाज भी इस आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा—“इस तरह का व्यापक जन समर्थन आंदोलन को और मजबूत करता है तथा यह संकेत देता है कि हाईकोर्ट बेंच की स्थापना अब दूर नहीं।”
महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने भी संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता का उत्साह और सहयोग इस लड़ाई को अत्यंत प्रभावी बना रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इस आंदोलन को सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित अश्वनी कौशिक, प्रशांत कौशिक, डॉ. प्रेम कुमार शर्मा, पुनीत शर्मा, डॉ. विशाल शर्मा, सीमा शर्मा, दीपक शर्मा, अतुल त्यागी निक्कू, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, सुमित शर्मा एडवोकेट पार्षद, तुषार कौशिक एडवोकेट, प्रदीप वत्स, सत्यपाल दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
