मेरठ: गुर्जर पंचायत में बवाल, पुलिस पर पथराव; कई नेता और सैकड़ों लोग हिरासत में
मेरठ में गुर्जर महापंचायत में भारी बवाल
Meerut | मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को आयोजित गुर्जर महापंचायत भारी बवाल में बदल गई। पंचायत बिना अनुमति के की जा रही थी, जिसके चलते पुलिस ने रोक लगाई। इस दौरान पुलिस और भीड़ आमने-सामने आ गई और पथराव शुरू हो गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके से करीब 250 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गुर्जर महापंचायत में समाज के हक, राजनीतिक भागीदारी और टिकटों में हिस्सेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र भाटी गुर्जर, अभिनव और अमित मोतला समेत कई नेताओं को पंचायत स्थल पर पहुंचने से पहले ही रोककर पुलिस लाइन भेज दिया। इस कार्रवाई से नाराज समर्थकों ने पुलिस पर नारेबाजी शुरू कर दी और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और नोएडा सहित पश्चिमी यूपी से बड़ी संख्या में लोग पंचायत में शामिल होने पहुंचे थे। कुछ युवक माहौल बिगाड़ने के लिए आतुर थे, जिसकी भनक पुलिस को पहले ही लग चुकी थी। जैसे ही भीड़ पंचायत के लिए जुटी, पुलिस ने उसे तितर-बितर करने का प्रयास किया, जिसके दौरान पथराव की घटनाएं हुईं।
गुर्जर नेताओं का आरोप है कि प्रशासन समाज की आवाज को दबा रहा है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार ने जबरन कार्रवाई कर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया।
वहीं, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया कि कुछ लोग पंचायत के बहाने माहौल बिगाड़ने की योजना बना रहे थे। एहतियातन कार्रवाई की गई है और वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद दादरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
देखें वीडियो
Web Title: Meerut: Gurjar Panchayat me Bawal, Police par Pathrava – Ravindra Bhati sahit kai log Custody me
News Highway पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़: देश-विदेश की ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट और स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें। उत्तर प्रदेश की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें News Highway के साथ।
