सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों ने हड़ताल खत्म की, सांसद अरुण गोविल और विधायक अमित अग्रवाल की पहल लाई रंग

मेरठ। शहर के सेंट्रल मार्केट में चल रही अनिश्चितकालीन बाजार बंदी आखिरकार सोमवार को खत्म हो गई। लंबे समय से जारी इस बंदी को लेकर व्यापारियों और प्रशासन के बीच बनी स्थिति में तब सुधार आया जब सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया और भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

बताया गया कि बीते कुछ दिनों से व्यापारी अपने मांगों को लेकर बाजार बंद रखे हुए थे। इस बीच सांसद अरुण गोविल और विधायक अमित अग्रवाल ने प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। महापौर हरिकांत अहलूवालिया और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी ने भी लगातार संवाद बनाए रखा और दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित किया।

अंततः सभी पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन बंदी वापस लेने का निर्णय लिया और बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। दुकानदारों ने बाजार खोलकर राहत की सांस ली, वहीं ग्राहकों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला।

व्यापारी नेताओं ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन और जनता के बीच संवाद ही समाधान की कुंजी है। अब बाजार में सामान्य गतिविधियाँ पुनः शुरू हो चुकी हैं और व्यापारिक माहौल एक बार फिर पटरी पर लौट आया है।