गुलावठी । मेरठ–बुलंदशहर हाईवे (Meerut-Bulandshahr Highway) पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष के इकलौते बेटे समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित क्रेटा कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जा रहे ट्रक से भिड़ गई।
हादसा बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र में चिड़ावक कट के पास सोमवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
🚗 पोल्ट्री फार्म देखकर लौट रहे थे मेरठ
जानकारी के अनुसार, कार सवार सभी लोग पोल्ट्री फार्म देखकर बुलंदशहर से मेरठ लौट रहे थे। जैसे ही कार गुलावठी के पास पहुंची, चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में जाकर ट्रक से टकरा गई।
🚑 मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई
सूचना मिलते ही गुलावठी थाना पुलिस, दमकल विभाग और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
🕊️ मृतकों की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है—
- अंकित त्यागी (37 वर्ष)
निवासी: डिफेंस एन्क्लेव, कंकरखेड़ा (मेरठ)
👉 भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संजय त्यागी के इकलौते पुत्र
👉 एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे - महेश कुमार
अंकित त्यागी के पीएसओ, निवासी जसनावली खुर्द, बुलंदशहर - डॉ. आशुतोष (38 वर्ष)
निवासी डालमपुर, थाना रोहटा (मेरठ)
👉 संजय त्यागी के द्रोण अस्पताल, सरधना में चिकित्सक
बताया गया कि अंकित त्यागी और डॉ. आशुतोष दोनों अपने-अपने घरों के इकलौते बेटे थे।
🚛 ट्रक चालक फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
