NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मेरठ में BJP नेता की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी रॉबिन ने प्रमोद भड़ाना को मारी गोली, परिजनों ने मांगा एनकाउंटर

भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मेरठ। जिले में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब भाजपा नेता और बीडीसी सदस्य प्रमोद भड़ाना की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना किठौर थाना क्षेत्र की है, जहां गन्ने के खेत से निकले बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोलियां लगने से प्रमोद भड़ाना की मौके पर ही मौत हो गई।

रंजिश में हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपी की पहचान रॉबिन के रूप में हुई है, जिसने प्रमोद भड़ाना को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

गन्ने के खेत से निकले बदमाश

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रमोद भड़ाना किसी काम से बाहर निकले थे। तभी गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे बदमाश बाहर आए और उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगते ही भाजपा नेता जमीन पर गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

परिजनों का गुस्सा – “हमें एनकाउंटर चाहिए”

हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों और समर्थकों में आक्रोश फैल गया। मृतक के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा “हमारे भाई को रंजिश में मार दिया गया। हम आरोपी बदमाशों का एनकाउंटर चाहते हैं। अगर उन्हें बख्शा गया तो हालात और बिगड़ जाएंगे।”

पुलिस का बयान

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ किठौर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फोर्स ने इलाके को घेर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी।

माहौल में तनाव

भाजपा नेता की हत्या से इलाके में तनाव फैल गया है। पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। ग्रामीणों और समर्थकों की भीड़ लगातार मृतक के घर पर जुट रही है।

मेरठ में भाजपा नेता प्रमोद भड़ाना की हत्या ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। पुलिस पर दबाव है कि आरोपी रॉबिन और उसके साथियों को जल्द पकड़ा जाए। परिजन और स्थानीय लोग एनकाउंटर की मांग पर अड़े हुए हैं।

Web Title: Meerut mein BJP neta ki dindahade hatya, aaropi Robin ne Pramod Bhadana ko mari goli – parijanon ne maanga encounter