मेरठ में BJP नेता के बेटे ने स्कूटी सवार वकील को टक्कर मारी, खाकी देखकर दिखाया पावर
मेरठ। शहर में उस समय हंगामा मच गया जब एक रईस BJP नेता के बेटे ने स्कूटी सवार वकील को टक्कर मार दी। वकील को गिरते देख साथी वकीलों ने उसे रोका। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि खाकी को देखकर रईसजादे ने वकीलों को आंखें तरेरीं, जिसके बाद गुस्साए वकीलों ने कूद-कूदकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बाद में पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला थाने में निपटा दिया।
देखे वीडियो.
