मेरठ। बेटियां फाउंडेशन एवं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के संयुक्त तत्वाधान में मेरठ जिले में विवाह पूर्व संवाद को प्रोत्साहित करने और पारिवारिक समन्वय को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्री मैरिटल कम्युनिकेशन सेंटर (PMCC) का शुभारंभ किया गया। यह सेंटर मेरठ के शास्त्री नगर स्थित एसोसिएट प्लाज़ा, पीवीएस मॉल में बेटियां फाउंडेशन कार्यालय पर दिनांक 26 दिसंबर 2025 को शुरू किया गया। इस अवसर पर ‘तेरे मेरे सपने’ विवाह पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जिम्मेदार और संवेदनशील वैवाहिक जीवन के संदेश को आगे बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी, पर्यावरणविद एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में सक्रिय श्री निकुंज गर्ग उपस्थित रहे। PMCC कार्यालय का उद्घाटन उनके कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री के.के. भारद्वाज, श्री डी.के. पांडेय तथा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पूजा पवार सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन काउंसलर मीनू बाना ने किया।
यह सेंटर राष्ट्रीय महिला आयोग की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जागरूकता, संवाद और प्रोफेशनल काउंसलिंग के माध्यम से शादी की नींव को मजबूत बनाना है। यहां विवाह की तैयारी कर रहे युवाओं और दंपतियों के लिए भावनात्मक सामंजस्य, बेहतर संवाद, साझा जिम्मेदारियां, जेंडर सेंसिटाइजेशन, कानूनी जागरूकता और विवाद समाधान जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस पहल में प्रशिक्षित काउंसलर, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा चयनित काउंसलर अंजू पांडेय, काउंसलर मीनू बाना एवं नोडल अधिकारी कुसुम शर्मा ने बताया कि आज के बदलते सामाजिक परिवेश में संवाद की कमी, अनकही उम्मीदें और सोच में भिन्नता के कारण रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है। ऐसे में यह सेंटर विवाह से पहले ही जागरूकता, इमोशनल इंटेलिजेंस और समझ को बढ़ाने का एक सकारात्मक माध्यम बनेगा, जिससे भविष्य में विवादों को रोका जा सकेगा और घरेलू हिंसा एवं वैवाहिक टूटन के मामलों में कमी आएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग एवं बेटियां फाउंडेशन की पदाधिकारी अमिता अरोड़ा, उपाध्यक्ष डॉ. क्षमा चौहान, सचिव शिवकुमारी गुप्ता, सुधा अरोड़ा, बबीता कटारिया, लक्ष्मी बिंदल, नीरा गुप्ता, विनीता तिवारी सहित टीम के सदस्यों ने कहा कि यह पहल मजबूत परिवार और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है।
