बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए तीन मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से मोबाइल के मालिकों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने बहसूमा पुलिस का धन्यवाद किया।
थाना बहसूमा की साइबर टीम ने सैमसंग SMA042F, ओप्पो F215 प्रो और वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट (ब्लैक कलर) मॉडल के मोबाइल फोन ट्रैक कर बरामद किए। इन मोबाइलों को बरामद कराने में साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक कोमल और उपनिरीक्षक राज गौरव सिंह की अहम भूमिका रही। बुधवार को पुलिस ने थाने पर ही संबंधित मालिकों को उनके फोन सुपुर्द कर दिए।
बरामद मोबाइल के मालिक रवि कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी बहसूमा, असलम निवासी मीरापुर और जितेंद्र निवासी मोहम्मदपुर सकिश्त हैं। सभी ने अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने सरकार के CEIR पोर्टल की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल ट्रैक किए।
मोबाइल वापस मिलने पर तीनों मोबाइल मालिकों ने बहसूमा पुलिस व साइबर टीम का आभार व्यक्त किया और पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह, उपनिरीक्षक कोमल एवं उपनिरीक्षक राज गौरव सिंह की टीम सक्रिय रही।
