बहसूमा: मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करीमपुर में खनन माफिया की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां रात के अंधेरे में एक किसान के खेत से अवैध रूप से मिट्टी निकालकर उसकी फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरे तीन डंपर जब्त किए हैं, हालांकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित किसान आनंद ने बताया कि बिना किसी अनुमति और उनकी सहमति के रात में खेत से मिट्टी उठाई गई। सुबह जब वह खेत पर पहुंचे तो फसल उजड़ी देख उनके होश उड़ गए। खेत में गहरे गड्ढे बन चुके थे, जिससे पूरी फसल नष्ट हो गई और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही बहसूमा पुलिस और हस्तिनापुर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक डंपर मौके से ही पकड़ लिया, जबकि वन विभाग ने दो अन्य मिट्टी से भरे डंपरों को जब्त कर वन कार्यालय में खड़ा करा दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी डंपर चालक फरार हो गए।
किसान आनंद ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने साजिश के तहत बिना अनुमति खेत से मिट्टी उठवाई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई है। दो डंपरों को जब्त कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- रुद्रा इंस्टिट्यूट नानपुर में बीएड स्काउट-गाइड शिविर का भव्य समापन, छात्र-छात्राओं ने दिखाई सांस्कृतिक धरोहर की झलक

- बहसूमा में भाजपा की बड़ी बैठक: मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर हस्तिनापुर मंडल ने बनाई रणनीति

- गौ सेवा संघ ने रामराज में किया भाजपा जिला अध्यक्ष हरवीर पाल का भव्य स्वागत, मतदाता पुनरीक्षण को लेकर हुई अहम बैठक

- सोनभद्र की राजनीति को बड़ा झटका: दुद्धी से सपा विधायक विजय सिंह गोड़ का निधन, आदिवासी अंचल में शोक की लहर

- मेरठ में खनन माफिया का कहर: किसान के खेत से अवैध मिट्टी खनन, तीन डंपर जब्त

- बिना बायोमैट्रिक रद्द होगा छात्रवृत्ति आवेदन, अंतिम तिथि 14 जनवरी

