मवाना में सफेद कार से युवक पर जानलेवा हमला: पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस जांच शुरू
मवाना में सफेद कार से युवक सादिक को टक्कर मारने की घटना की जांच पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है।
मवाना (मेरठ): मवाना में शनिवार शाम एक 20 वर्षीय युवक सादिक को सफेद कार से जानीलेवा टक्कर मारने का प्रयास किया गया। यह पूरी घटना पास की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला हीरालाल निवासी सादिक शनिवार शाम करीब 7:57 बजे नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। हस्तिनापुर रोड स्थित अनिल प्लाईवुड दुकान के सामने, हस्तिनापुर की ओर से आई सफेद कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे जा गिरा।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना से कुछ सेकंड पहले वही कार दुकान के पास से मुड़कर वापस गई थी। कुछ ही देर बाद जैसे ही सादिक सड़क पर आया, कार फिर लौटकर सीधे उसे टक्कर मार देती है। इस फुटेज से स्पष्ट होता है कि यह साधारण सड़क हादसा नहीं, बल्कि जानलेवा हमला हो सकता है।
घायल सादिक को पहले सिद्धार्थ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। टक्कर के कारण सादिक के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित के भाई शेर मोहम्मद ने थाना मवाना में तहरीर दी है। परिवार ने कार सवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मवाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। सीओ पंकज लवानिया ने बताया कि आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
