मृतक: शुभम और मोहित (फाइल फोटो)

मवाना सड़क हादसा: गन्ना ट्रक की चपेट में आए दो युवक, शादी की तैयारी में निकले मोहित और शुभम की मौत

मवाना (मेरठ)।
थाना मवाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिजनौर जनपद के दो युवकों की जान चली गई। हस्तिनापुर–मेरठ रोड पर गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से मोहित और शुभम की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक शादी की तैयारियों के सिलसिले में मेरठ जा रहे थे।

20–25 फीट तक घसीटी गई बाइक

जानकारी के अनुसार, बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम रूकनपुर निवासी मोहित और शुभम बुलेट मोटरसाइकिल से मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वे स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल (गर्ल्स विंग) के सामने पहुंचे, सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक को करीब 20 से 25 फीट तक घसीटते हुए ले जाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

अस्पताल में मृत घोषित

हादसे की सूचना मिलते ही थाना मवाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी पंकज लवानिया मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से तत्काल मेरठ भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान मोहित और शुभम के रूप में हुई है।

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

मृतक मोहित अविवाहित था। उसके छोटे भाई रोहित की शादी फरवरी माह में तय थी। मोहित अपने दोस्त शुभम के साथ इसी शादी की तैयारियों के लिए मेरठ जा रहा था।
वहीं शुभम भारतीय सेना में जम्मू में तैनात था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। उसकी शादी दो वर्ष पहले हुई थी, लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। शुभम के बड़े भाई अंकित हरिद्वार में निजी नौकरी करते हैं, जबकि पिता राजवीर किसान हैं।

गांव में पसरा मातम

हादसे की खबर गांव पहुंचते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने ट्रक और बुलेट मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *