बहसूमा : आगामी मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मवाना तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने रविवार को बहसूमा स्थित पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद सभी मूलभूत सुविधाओं एवं प्रशासनिक तैयारियों का बारीकी से जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने मतदान केंद्र की साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की स्थिति की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से मतदान प्रक्रिया की तैयारियों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाताओं के लिए सुगम एवं सुरक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध मतदान से पहले पूर्ण कर लिए जाएं।
निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों को निष्पक्षता, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन के निर्देश दिए गए। तहसीलदार ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है और प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मतदान प्रक्रिया भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
इस अवसर पर सुपरवाइजर विनय कुमार, नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर फरीदी, पूर्व सभासद जुन्नूरैन, नगर सभासद वीरेंद्र, सलीम मूसा, पूर्व सभासद सर्वेश कुमार, आसिफ कसार, जितेंद्र राठी, किसान नेता शुभम लंबा सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। उपस्थित नागरिकों ने प्रशासनिक तैयारियों की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के अंत में तहसीलदार ने अधिकारियों को मतदान दिवस तक नियमित निगरानी और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में जुटा हुआ है।
