मवाना के ग्राम संधान में तेंदुए की सूचना से हड़कंप, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर किया गहन निरीक्षण

मवाना के ग्राम साधन में तेंदुए की सूचना से हड़कंप, वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर किया गहन निरीक्षण | Viral News

मवाना (मेरठ)। हस्तिनापुर वन रेंज के अंतर्गत तहसील मवाना के ग्राम साधन में एक कृषि भूमि में तेंदुए के देखे जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर स्थिति का गहन निरीक्षण किया।

हस्तिनापुर वन रेंज की टीम ने संबंधित कृषि भूमि सहित आसपास के खेतों, मेड़ों और झाड़ियों में तेंदुए की मौजूदगी से जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साक्ष्यों की बारीकी से जांच की। इस दौरान पगमार्क, खरोंच, मल अथवा अन्य किसी भी प्रकार के निशान की तलाश की गई, लेकिन मौके पर तेंदुए की उपस्थिति से संबंधित कोई भी ठोस प्रमाण नहीं मिला।

निरीक्षण के दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों और सूचना देने वाले प्रत्यक्षदर्शियों से विस्तार से बातचीत की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को तेंदुए और अन्य वन्य जीवों की पहचान के बारे में जानकारी दी और समझाया कि कई बार कुत्ते, सियार या अन्य जानवरों को भ्रमवश तेंदुआ समझ लिया जाता है, जिससे अनावश्यक अफवाह फैल जाती है।

वन विभाग की ओर से ग्रामीणों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और घबराएं नहीं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में यदि तेंदुए या किसी अन्य जंगली जानवर की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग के अधिकृत संपर्क नंबरों पर ही सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।