मवाना । मवाना थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर राफन चौराहे के पास स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुलेट सवार युवक जैसे ही बस को ओवरटेक करने लगे, उसी दौरान पीछे से आ रहे गन्ना लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक युवकों को करीब 20–25 फीट तक घसीटता चला गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
🚔 पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ पंकज लवानिया और थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शवों की हालत अत्यंत क्षत-विक्षत होने के कारण पुलिस ने उन्हें सीधे मर्चरी भिजवा दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
🕊️ मृतक बिजनौर के निवासी, एक युवक सेना में तैनात
पुलिस के अनुसार, दोनों मृतक बिजनौर जनपद के निवासी थे। मृतकों में से एक युवक भारतीय सेना में तैनात बताया जा रहा है, जिससे घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दूसरे मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी गई है। साथ ही ओवरलोड ट्रक को लेकर जांच की जा रही है।
