मवाना में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ: ब्लॉक प्रमुख पति, पालिका अध्यक्ष और थाना अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
mawana-ramleela-mahotsav-udghatan
Mawana News। मवाना में भगवान श्री रामलीला (Ramleela) कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति योगेश प्रधान, थाना अध्यक्ष अखिलेश मिश्र और नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन के बाद रामलीला मंचन शुरू हुआ, जिसमें दर्शकों ने नारद मोह एवं विष्णु भगवान को श्राप, मनु-शत्रुपा तपस्या जैसे प्रमुख प्रसंगों का रोमांचक प्रदर्शन देखा। मंचन में कलाकारों ने नाटकीय अंदाज में रामायण की कहानियों को जीवंत किया, जिससे दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस अवसर पर समिति के महामंत्री सुभाष दीक्षित, प्रबंधक राजेंद्र चौहान, रवि गोला, सुभाष गाब्बा, संजय शर्मा, योगेंद्र रस्तोगी, ओमपाल चौहान और पररज्वल चौहान सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने रामलीला के आयोजन में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों की सराहना की।
स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और कहा कि रामलीला महोत्सव ने गांव में एकता और धार्मिक भावना को बढ़ावा दिया है। आयोजकों का कहना है कि रामलीला महोत्सव पूरे सप्ताह चलेगा और इसके दौरान रामायण के अन्य प्रसंगों का मंचन भी किया जाएगा।
यह महोत्सव न केवल धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा है, बल्कि स्थानीय कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। दर्शक, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, बड़े उत्साह के साथ इस महोत्सव का आनंद ले रहे हैं।
Web Title: Mawana mein Ramleela Mahotsav ka Shubharambh: Block Pramukh Pati, Palika Adhyaksh aur Thana Adhyaksh ne kiya Udgathan
