NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मवाना: मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार, महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप

मवाना: मवाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर निलोहा कट के पास से सौरभ निवासी ग्राम मवाना खुर्द को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को वादी उमेश की थाने में दी गई तहरीर पर मामले की जांच शुरू की गई थी। तहरीर में आरोप है कि आरोपी ने वादी की बहन को जबरन खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया तथा विरोध करने पर मारपीट, जान से मारने की धमकी और जाति सूचक गालियाँ दीं।

आरोपों के आधार पर मामला मु0अ0सं0-426/2025 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 64(1), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस तथा 3(2)5 एससी/एसटी अधिनियम के प्रावधान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान तीव्र कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को जल्द ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई तफ्तीश के आधार पर की जाएगी।

⚖️ कानून की धाराएँ जो जानना जरूरी है: BNS की नई धाराओं से लेकर SC/ST एक्ट तकClick