Mawana News: नगर पालिका की संपत्ति को नुकसान, निजी बस संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
Mawana News | मवाना नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में अज्ञात निजी बस संचालकों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ थाना मवाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि नगर के हस्तिनापुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने बने यात्री शेड को निजी बस संचालकों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया है। इस घटना से नगर पालिका परिषद की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। अधिशासी अधिकारी ने इस कृत्य को जानबूझकर की गई तोड़फोड़ बताया और कहा कि यह जनता की संपत्ति के साथ खिलवाड़ है।
इसके अलावा, अधिशासी अधिकारी ने वार्ड नंबर 8, मोहल्ला कबलिगेट, फलावदा रोड पर स्थित तालाब के पास 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत चल रहे नाले के निर्माण कार्य को भी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने की जानकारी दी है। इस वजह से नाले का पानी तालाब में जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
थाना मवाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन ने कहा कि “नगर पालिका की संपत्ति जनता के टैक्स से बनी है, इसे नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न करे।”
