छोटा मवाना में बंदरों का आतंक बढ़ा: बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं, खेतों और घरों में भारी नुकसान | Mawana News
Chhota Mawana mein bandaron ka atank badha
छोटा मवाना में बंदरों का आतंक बढ़ा: बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सुरक्षित नहीं, खेतों और घरों में भारी नुकसान, ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग में
Mawana News | मेरठ जिले के मवाना थाने क्षेत्र के ग्राम छोटा मवाना में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव के लोग रोजाना बंदरों के हमलों और शरारतों से परेशान हैं। हालात यह हैं कि कोई भी ग्रामीण सुरक्षित नहीं है, चाहे बच्चे हों, महिलाएं या बुजुर्ग।
गांव के निवासी शरणवीर ने बताया कि बंदरों के आतंक से बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। स्कूल जाते समय अक्सर बंदर बच्चों पर हमला कर देते हैं। बुजुर्ग और महिलाएं भी इनके शिकार बन रहे हैं। अब तक कई लोग इन हमलों में जख्मी हो चुके हैं।
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बंदर घरों में घुसकर कपड़े और सामान तक उठा ले जाते हैं। कई बार यह सामान गांव से बाहर फेंक देते हैं, जिससे महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
किसान भगत सिंह ने बताया कि बंदरों ने खेतों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। गन्ने की फसल इन झुंडों से सुरक्षित नहीं है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग जल्द कार्रवाई करते हुए बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़े। ग्रामीणों का कहना है कि अब यह जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और प्रशासन की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालकर लोगों को राहत दिलाई जाए।
Web Title: Chhota Mawana mein bandaron ka atank badha: Bacche, mahilayein aur buzurg surakshit nahi, kheton aur gharon ko bhi nuksan, gramiyon ne sarkar se turant action ki maang ki – Mawana News
