Mawana News | किसानों ने गन्ना अधिकारी को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन, केंद्र बंद करने पर दी अग्नि समाधि की चेतावनी
Mawana News | भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों और किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में क्षेत्र के किसानों की समस्याओं और उनकी प्रमुख मांगों को विस्तार से रखा गया। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि गन्ना क्रय केंद्रों के साथ छेड़छाड़ की गई तो हजारों किसान परिवार मेरठ स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर अग्नि समाधि देंगे।
प्रदेश युवा अध्यक्ष अमित त्यागी गणेशपुर ने बताया कि गणेशपुर, कौल और बिसोला गांवों में पिछले करीब डेढ़ दशक से गन्ना क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों से क्षेत्र के किसान सीधा लाभान्वित हो रहे हैं। लेकिन अब फैक्ट्री प्रबंधन इन तीनों गांवों के मौजूदा केंद्रों को बंद कर नए केंद्र स्थापित करना चाहता है। किसानों ने इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया और मौजूदा क्रय केंद्रों को यथास्थिति बनाए रखने की मांग उठाई।
वहीं, दूसरी ओर मवाना खुर्द क्षेत्र में पहले से ही तीन क्रय केंद्र संचालित हैं। इसके बावजूद वहां के किसान एक और नया केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। किसानों का आरोप है कि फैक्ट्री और विभागीय अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। कई बार तोल मशीनें बंद रहती हैं और परिवहन सुविधाएं भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जातीं, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अमित त्यागी ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर गन्ना विभाग या फैक्ट्री प्रबंधन ने किसानों के साथ धोखा किया तो आंदोलन तेज होगा। उन्होंने कहा कि हजारों किसान परिवार मेरठ में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर सामूहिक अग्नि समाधि देने के लिए मजबूर होंगे।
इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इनमें प्रदेश महामंत्री नितिन त्यागी, संदीप त्यागी, अमित पाल, सुरेश चंद, लेखपाल कश्यप, आनंद त्यागी, हरीश शर्मा, जितेंद्र प्रधान, प्रदीप त्यागी, गौरव और ब्रजमोहन समेत कई अन्य किसान नेता शामिल रहे।
