मवाना: मारपीट की सूचना पर तुरंत एक्शन, पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए, विरोध में की अभद्रता, धाराएं बढ़ीं

मवाना । थाना मवाना क्षेत्र में मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्परता दिखाते हुए घटना में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता भी की, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ लगाई गई धाराओं में बढ़ोतरी कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मारपीट की घटना और उसके बाद पुलिस से अभद्रता के इस मामले ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की आगे जांच जारी है।