मवाना मेरठ हाईवे पर बन रहे नए कोर्ट परिसर का जिला जज मेरठ अनुपम कुमार ने निरीक्षण किया। प्रस्तावित चार न्यायालय, 60 अधिवक्ता चैंबर और आवश्यक सुविधाओं वाले दुकानों का निर्माण तेजी से जारी है। पूरी खबर पढ़ें।
मवाना। मवाना–मेरठ हाईवे पर ग्राम मवाना खुर्द के निकट बन रहे नए कोर्ट परिसर का शनिवार को जिला जज मेरठ अनुपम कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजे फर्स्ट अचल नारायण सकलानी और सीजेएम मेरठ नीरज कुशवाहा भी उनके साथ मौजूद रहे। अधिकारियों की टीम ने पूरे परिसर का गहन मुआयना किया और प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जजों ने प्रस्तावित नक्शे, आवासीय परिसर, अधिवक्ता चैंबर स्थल, पार्किंग क्षेत्र और कैंटिन के लिए तय स्थानों का अवलोकन किया। निर्माणाधीन परिसर को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने पर जोर दिया गया।
चार न्यायालय होंगे स्थापित
सूत्रों के अनुसार नए कोर्ट परिसर में कुल चार न्यायालय बन रहे हैं—
- एक सीनियर डिविजन कोर्ट
- एक जूनियर डिविजन कोर्ट
- दो एडीजे कोर्ट
इसके अलावा अधिवक्ताओं के लिए 60 चैंबर तैयार किए जा रहे हैं, जिससे वकीलों को बेहतर कार्य-परिसर उपलब्ध होगा। कोर्ट परिसर के भीतर ही फोटो स्टेट सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए चार दुकानों का निर्माण भी किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों और अधिवक्ताओं का मानना है कि नया कोर्ट परिसर शुरू होने से न्यायिक कार्य में तेजी आएगी और मवाना क्षेत्र को बड़ी सुविधा मिलेगी।
