मवाना में सड़क पर मिला युवक का शव: पेट्रोल पंप के सामने पड़ा था, हादसे की आशंका

मवाना (मेरठ)। मवाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब मेरठ रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों ने जब युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेरठ भेजा गया है।

थाना प्रभारी पूनम जालौन ने बताया कि युवक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से शव की पहचान की जा सके। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेरठ रोड पर कई जगह स्ट्रीट लाइटें खराब हैं, जिसके चलते रात में दृश्यता कम रहती है और अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से खराब रोड लाइटों को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।

News Update

मेरठ के मवाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास मिले युवक के शव की शिनाख्त जन्धेड़ी निवासी रजनीश पुत्र सतपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक के बहनोई अमित उर्फ गुड्डू ने शव की पहचान की।