मवान। मवाना कस्बे में थाना मवाना के पीछे एक महिला से सोने के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब महिला अर्धबेहोशी की हालत में सड़क पर गिर गई। पीड़िता के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🏥 दवा लेने गई थी महिला
मवाना खुर्द निवासी मधुसूदन त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी प्रीति 19 नवंबर 2026 को दोपहर करीब एक बजे डॉ. अनिल खन्ना के पर्चे पर दवा लेने के लिए साईं मेडिकल स्टोर गई थीं। दवा लेने के बाद वह बाजार में किसी अन्य काम से जा रही थीं।
😵 अचानक बिगड़ी तबीयत, अर्धबेहोशी में हुई चोरी
इसी दौरान जब प्रीति थाना मवाना के सामने मोड़ से मुड़कर थाने के पीछे वाले गेट के पास पहुंचीं, तो उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वह वहीं गिर पड़ीं। कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने देखा कि आसपास कई राहगीर खड़े थे।
होश में आने पर प्रीति ने पाया कि उनके हाथों से चार सोने के कंगन, कानों की सोने की बालियां, बैग में रखे तीन हजार रुपये नकद और ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन गायब था। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर भी चोरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
🏠 किसी तरह घर पहुंची पीड़िता
घबराई हुई प्रीति ने किसी व्यक्ति से दस रुपये उधार लेकर किसी तरह अपने घर मवाना खुर्द पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। उस समय उनके पति मधुसूदन त्यागी बागपत जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे।
🚔 पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
देर शाम घर लौटने पर मधुसूदन त्यागी ने थाना मवाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा सके।
