मेरठ के मवाना तहसील में भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने चौधरी इंतजार देशवाल के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के व्यवहार, गन्ना मूल्य ₹500, स्मार्ट मीटर पर रोक, ₹10,000 पेंशन सहित कई मांगों को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा गया।
मवाना। कड़ाके की ठंड के बीच किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने मवाना तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलवार को संगठन के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष चौधरी इंतजार देशवाल के नेतृत्व में तहसील पहुंचे और जोरदार तरीके से अपनी मांगों को रखा।
चौधरी इंतजार देशवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ सही व्यवहार न किए जाने समेत कई गंभीर मुद्दों को लेकर किसान नाराज हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन से निम्न मांगें उठाईं—
- गन्ना का भाव ₹500 प्रति कुंतल किया जाए
- स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए
- 60 वर्ष के बाद किसानों को ₹10,000 मासिक पेंशन दी जाए
- डीएपी एवं यूरिया किसानों को जमीन के आधार पर उपलब्ध कराई जाए
- मेरठ जनपद में दिल्ली-ऋषिकेश की तर्ज पर AIIMS हॉस्पिटल की स्थापना की जाए
- मोहम्मदपुर खेड़ी में बूढ़ी गंगा की सफाई कराई जाए
संगठन ने चेतावनी दी कि जब तक मांगों का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा।
इस दौरान SDM संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों का ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा।

