मवाना खुर्द में शनिदेव भंडारे में पहुंचे जिला पंचायत वार्ड-5 के भावी उम्मीदवार पारस सिवाच (बंटी), ग्रामीणों ने किया स्वागत

मवाना खुर्द में शनिदेव मंदिर की छठी वर्षगांठ पर भंडारे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत वार्ड 5 के भावी उम्मीदवार पारस सिवाच (बंटी) पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और उन्होंने आशीर्वाद लिया।

मवाना खुर्द। ग्राम मवाना खुर्द में स्थित शनिदेव मंदिर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा शनिदेव मंदिर के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, भक्त सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान शनिदेव के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भंडारे में जिला पंचायत वार्ड संख्या 5 के भावी उम्मीदवार पारस सिवाच (बंटी) भी विशेष रूप से पहुंचे। उनके आगमन पर ग्राम प्रधान शिवकुमार जाटव सहित ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र के विकास की उम्मीदों के साथ सम्मानित किया। इस दौरान पारस सिवाच (बंटी) ने भगवान शनिदेव के समक्ष माथा टेककर प्रसाद वितरण किया और गांव के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का काम करते हैं। ऐसे आयोजनों से गांव में एकजुटता, भाईचारा और धार्मिक आस्था मजबूत होती है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

इस अवसर पर मूलचंद त्यागी, महेश शर्मा, निरंकार त्यागी, सत्यम त्यागी, कब्बू त्यागी, तरुण त्यागी, सौरभ त्यागी, भूरा, सहदेव त्यागी, आकाश शर्मा, मोहित प्रसाद, संदीप, बब्बू त्यागी, नकुल त्यागी, सतेंद्र त्यागी, सुबोध शर्मा, मिनी शर्मा, धीरज शर्मा, संजय मास्टर जी सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा भाव के साथ सम्पन्न हुआ।