मवाना खुर्द में महिला की हरकतों से सहमा मोहल्ला, पुलिस कप्तान कार्यालय तक पहुंचा मामला — लोग बोले अब घर से निकलने में भी डर लगता है
मवाना : मवाना खुर्द क्षेत्र में एक महिला और युवक के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ समय पहले महिला ने युवक के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया था, जिसके बाद उसे जमानत मिल गई थी।
लेकिन अब यह मामला फिर सुर्खियों में है। पुलिस का कहना है कि फैसला होने के बाद भी महिला एक बार फिर पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंच गई। इसके बाद से लोगों में बेचैनी और डर का माहौल देखने को मिल रहा है।
पड़ोसियों का कहना है कि महिला आए दिन आसपास के लोगों से कहासुनी करती है और रिपोर्ट कराने की धमकी देती रहती है। कई लोगों ने बताया कि “अब तो घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है, हर कोई डर के साए में जी रहा है।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार पुलिस थाने और अफसरों के चक्कर लगने से डर का माहौल हो गया है। कई परिवारों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस तरह की हरकतों पर रोक लगाई जाए ताकि मोहल्ले में शांति बहाल हो सके।
लोगों का यह भी कहना है कि इस घटना से क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं के बीच भी भय का वातावरण बन गया है। कई बार समाज के जिम्मेदार लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति पहले जैसी नहीं हो पाई।
