छोटा मवाना। मवाना थाना क्षेत्र के गांव मवाना खुर्द से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक दिव्यांग बुजुर्ग के साथ दबंग पड़ोसियों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित दिव्यांग बुजुर्ग श्यामलाल पुत्र स्वर्गवासी मानसिंह निवासी मवाना खुर्द ने थाना मवाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, पड़ोसियों ने बेवजह विवाद कर उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने श्यामलाल को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया। थाना प्रभारी ने तहरीर प्राप्त कर मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग तेज | 👉 सवाल यह है कि क्या दिव्यांग और बुजुर्ग अब अपने ही गांव में सुरक्षित हैं, या दबंगों का डर कानून से बड़ा हो गया है?
