मवाना न्यूज़। उत्सव मंडप मवाना में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक मौजूद रहे।
राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि एसआईआर विशेष गहन पुनः निरीक्षण मतदाताओं के लिए अति आवश्यक है, जिससे सही और पात्र मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिल सकेगा तथा मतदाता सूची दुरुस्त रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथों पर सजग रहने की अपील की।
जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि हर कार्यकर्ता को डबल वोट को हटवाकर केवल एक स्थान पर ही वोट सुनिश्चित करनी चाहिए। यही सच्चे नागरिक होने की पहचान है।
कार्यक्रम के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल पर वंदे मातरम की 150वीं जयंती मनाई और हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता का जयघोष किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, समीर चौहान, जिला मंत्री सुनील पोसवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष विनोद भाटी, ब्लॉक प्रमुख योगेश प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक, पूर्व अध्यक्ष अमित मोहन टीपू, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोनू त्यागी, नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक सहित सभी मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भारत की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsHighway.in पर पाएँ — राजनीति, बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा, अपराध, टेक्नोलॉजी और खेल जगत से जुड़ी हर बड़ी ख़बर सबसे तेज़ और सटीक रूप में।
