मवाना। मवाना क्षेत्र के ग्राम मवालीपुर में बिजली के खंभे को हटाने को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) एनसीआर के निलेश चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसान कार्यकर्ताओं ने मेरठ रोड स्थित विद्युत विभाग कार्यालय के सामने धरना देकर खंभा हटाने की मांग उठाई।
धरने के चलते नगर में भीषण जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय अधिकारी पंकज लावियाना और थाना प्रभारी पूनम यादव ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
किसानों का कहना है कि मुबारकपुर के पास गड़ा खंभा जिस स्थान से हटाया गया था, उसे वहीं वापस लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खंभे को पुराने स्थान पर नहीं लगाया गया, तो धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
