NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

मवाना में खून से सनी वारदात: आम के बाग में खाट पर मिला युवक का गला कटा शव, पूरे इलाके में सनसनी

Mawana News | मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब हस्तिनापुर रोड स्थित बेरियों वाले श्मशान घाट के पास एक आम के बाग में खाट पर युवक का गला कटा शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान प्रभात नगर कॉलोनी, हस्तिनापुर निवासी विजय (35) पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर सीओ मवाना पंकज लवानिया और थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम जादौन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की गर्दन आधी कटी हुई थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वारदात कहीं और हुई हो और शव यहां लाकर रखा गया हो।

पड़ोसी खेत में काम कर रहे सैदीपुर निवासी किसान नरेंद्र ने बताया कि सबसे पहले उसने शव देखा और तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मृतक विजय नशे का आदी था और अक्सर इसी इलाके में समय बिताता था। इसके अलावा उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। करीब चार साल पहले वह हस्तिनापुर क्षेत्र में एक महाराज की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने जल्द ही वारदात का खुलासा करने का दावा किया है।

यह घटना न सिर्फ इलाके में सनसनी फैलाने वाली है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।