मवाना । एसएसपी मेरठ विपिन टाडा के निर्देश पर जनपद में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मवाना थाना क्षेत्र की मवाना खुर्द चौकी प्रभारी सतेंद्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मवाना खुर्द चौराहे पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर उनके कागजात की जांच की गई। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि अभियान के तहत विशेष रूप से ओवर-गेज और ओवरलोड बड़े वाहनों पर निगरानी रखी गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
