मवाना खुर्द में शाम होते ही खनन माफियाओं का दबदबा, पुलिस चौकी के सामने से मिट्टी से भरे ट्रक निकल रहे बेखौफ

मवाना (मेरठ)। मवाना थाना क्षेत्र के गांव मवाना खुर्द में शाम ढलते ही अवैध खनन का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, मवाना खुर्द पुलिस चौकी के ठीक सामने से मिट्टी से भरे ट्रक रोजाना गुजरते हैं, मगर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही।

बताया जा रहा है कि यह खनन कार्य शाम से लेकर देर रात तक जारी रहता है। गांव के पास खेतों और खाली पड़ी भूमि से लगातार मिट्टी की खुदाई कर ट्रक भरकर ले जाए जा रहे हैं। ट्रक बेखौफ चौकी के सामने से गुजरते हैं, मानो प्रशासन की कोई परवाह ही न हो।

ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब यह सब पुलिस चौकी के सामने हो रहा है, तो आखिरकार पुलिस की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ती? स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह खेल चल रहा है, लेकिन अब तक किसी ने इस पर रोक लगाने की कोशिश नहीं की।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनन विभाग से मांग की है कि इस अवैध खनन पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।

📍ग्रामीण बोले — “रोजाना शाम को चौकी के सामने से गुजरते हैं मिट्टी से भरे ट्रक, कोई पूछने वाला नहीं।”

क्या देखा गया — घटनाक्रम के मुख्य बिंदु

  • मवाना खुर्द चौकी के सामने से दर्जनों भारी ट्रक चलते देखे गए।
  • ट्रकों पर मिट्टी भरकर वाहनों को गुजरते देखा गया; ट्रकों की संख्या व समय पर स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना यह गतिविधि होती है।
  • कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात में भी खनन सामग्री ढुलाई जारी रहती है।
  • ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बावजूद चौकी से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है — जो संदेह को बढ़ा रहा है।

स्थानीय निवासी रामकिशन (नाम परिवर्तित) ने कहा, “सुबह से शाम तक बिना रोक-टोक के मिट्टी भरे ट्रक निकलते हैं। हमने कई बार चौकी पर शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कुछ लोगों का कहना है कि ट्रकों की चलन के पीछे ‘सेटिंग’ है।”

एक अन्य ग्रामीण सोनी देवी ने बताया, “ट्रक सीधे चौकी के सामने से होकर गुजरते हैं, धूल और गंदगी की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी होती है। खेतों की उपज भी प्रभावित हो रही है।”

जल्द एक बड़ी खबर वीडियो के साथ लेकर आएंगे – अगली खबर का इंतजार करे