मवाना खुर्द में बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने पर पुलिस ने युवक का पीछा कर पकड़ा। थाना प्रभारी पूनम जादौन की मौजूदगी में कार्रवाई, दूसरा युवक फरार।
मवाना | मवाना खुर्द में नेशनल हाईवे पर बुलेट बाइक से पटाखे जैसी जोरदार आवाज निकालने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार शाम मवाना खुर्द स्थित बैंक के पास थाना प्रभारी पूनम जादौन किसी काम से खड़ी थीं। उसी दौरान दो युवक बुलेट बाइक पर तेज आवाजें निकालते हुए बार-बार सामने से गुजरे।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार रफ्तार बढ़ाकर गांव की ओर भागने लगा। इसके बाद उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बुलेट सवार का काफी दूरी तक पीछा किया और अंततः गांव के भीतर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम तुसार निवासी मवाना खुर्द बताया। बाइक पर बैठा दूसरा युवक अंधेरे व भीड़भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना प्रभारी पूनम जादौन ने मौके पर ही बाइक की जांच की और पटाखे जैसी आवाज निकालने की हरकत को गंभीर यातायात उल्लंघन मानते हुए उसे चौकी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनती हैं और आने वाले दिनों में ऐसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।
अंत में – सड़कें स्टंट के लिए नहीं, सुरक्षा के लिए होती हैं।
