मवाना खुर्द में आवारा सांड का आतंक

मवाना खुर्द में आवारा सांड़ का आतंक: एक की मौत, दर्जनभर घायल; ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मवाना। मवाना खुर्द गांव में आवारा सांड़ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कई साल से गांव में दहशत फैलाने वाले इस सांड़ के हमले में 70 वर्षीय अजीज की मौत हो चुकी है, जबकि किसान चंद्रमोहन त्यागी (55), उज्ज्वल (17), सोनू त्यागी (48) समेत करीब दर्जनभर लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीणों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह सांड़ लंबे समय से गांव में इधर-उधर घूमता रहता है और राह चलते लोगों पर अचानक हमला कर देता है। खेतों में काम करने वाले किसान, महिलाएं और स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा डर के साए में जी रहे हैं। आए दिन होने वाली घटनाओं से लोगों में भारी नाराजगी है। इसी समस्या के समाधान के लिए मवाना खुर्द के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा की मांग उठाई।

एसडीएम संतोष कुमार सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए एफआरओ (वन विभाग अधिकारी) को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आवारा सांड़ को पकड़वाया जाएगा और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों को अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है ताकि गांव में फैली दहशत खत्म हो सके।