NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

लोकगायिका मैथिली ठाकुर का नया सफर – अब राजनीति के रंग में सुर मिलाएंगी!

लोकगायिका मैथिली ठाकुर, अलीनगर सीट

लोकगायिका मैथिली ठाकुर, अलीनगर सीट

पटना : मिथिलांचल की शान और सुरों की सनसनी मैथिली ठाकुर ने अब राजनीति के मंच पर भी कदम रख दिया है। लोकगीतों की मिठास से लोगों के दिल जीतने वाली मैथिली अब भाजपा (BJP) का दामन थाम चुकी हैं। पार्टी ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

मैथिली ठाकुर ने कहा कि —

“मैं राजनीति में अपने क्षेत्र और संस्कृति की सेवा करने आई हूं। मिथिला की पहचान और परंपरा को और ऊँचाई देने का यही सही रास्ता है।”

भाजपा ने भी इस कदम को युवाओं और सांस्कृतिक समाज तक अपनी पकड़ मज़बूत करने की दिशा में बड़ा दांव बताया है।
सोशल मीडिया पर पहले से ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है — अब यही लोकप्रियता उन्हें चुनावी मैदान में सबसे चर्चित चेहरों में शामिल कर रही है।

🎤 अब देखना ये होगा कि लोकगीतों की इस आवाज़ के राजनीतिक सुर जनता के दिलों में कितना असर डालते हैं।