मवाना। शुक्रवार को मवाना क्षेत्र और आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मकदमपुर गंगा कार्तिक मेले के लिए रवाना हुए। सुबह से ही मवाना-हरिनगर मार्ग पर झोटा बग्गियों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का लंबा काफिला दिखाई दिया। श्रद्धालु गंगा स्नान और मेले में दर्शन के लिए उत्साह के साथ निकल पड़े।
मेले की ओर जाते हुए श्रद्धालु जगह-जगह भक्ति गीतों और डीजे की धुनों पर झूमते नजर आए। गंगाजल से भरे कलशों और झंडों के साथ श्रद्धालुओं की टोलियां “गंगा मईया की जय” के जयघोष लगाती हुई आगे बढ़ती रहीं। पूरे रास्ते पर धार्मिक उल्लास का माहौल बना रहा।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मुख्य मार्गों पर तैनात रहीं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं ने श्रद्धालुओं के लिए जलपान और विश्राम की व्यवस्था की।
गंगा मेले को लेकर ग्रामीण इलाकों में त्योहार जैसा उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी गंगा स्नान की आस्था में डूबे नजर आए। भक्तों का कहना था कि कार्तिक मास में गंगा स्नान करने से मन और तन दोनों पवित्र हो जाते हैं।
मवाना मार्ग से लेकर मकदमपुर घाट तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती रही। कई श्रद्धालु अपने परिवारों और रिश्तेदारों के साथ सुबह-सवेरे ही रवाना हो गए ताकि भीड़ से पहले स्नान और पूजा कर सकें।
