आगरा में लुटेरी दुल्हनों का कारनामा: शादी के तीसरे दिन ही नकदी-जेवर समेट कर फरार!
लुटेरी दुल्हन
आगरा के रकाबगंज क्षेत्र में लुटेरी दुल्हनों का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अमन जैन और उसके मौसेरे भाई रानू ने बिचौलिये के माध्यम से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देकर एक ही दिन में शादी की थी। अमन की शादी अंतिमा जैन से और रानू की शादी अंजलि यादव से कराई गई थी।
शादी के तीसरे ही दिन रानू की पत्नी अंजलि नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। जब परिवार को इस बात का पता चला, तो उन्होंने तुरंत दूसरी दुल्हन अंतिमा और बिचौलिये को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद लुटेरी दुल्हन अंतिमा को जेल भेज दिया है, जबकि अंजलि यादव समेत चार आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की टीमें सभी वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
