UP CM Yogi Adityanath

गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर: योगी सरकार ने गन्ने का भाव 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लगभग 45 लाख किसान परिवारों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने के राज्य सलाहकार मूल्य (SAP) में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

अब अगैती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि सामान्य प्रजाति का मूल्य 360 रुपये से बढ़ाकर 390 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 2025-26 पेराई सत्र से लागू होगी।

राज्य के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य किसानों की आय में स्थायी वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि “पिछले सात वर्षों में योगी सरकार ने कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जो पूर्व की सरकारों की तुलना में कहीं अधिक है।”

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मिल गेट पर परिवहन कटौती को 45 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाया गया है, हालांकि अधिकतम 9 रुपये प्रति क्विंटल ही काटा जाएगा।

प्रदेश में करीब 29 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की खेती होती है, जो किसानों की मुख्य नकदी फसल है। अगैती गन्ने की बढ़ी कीमत किसानों को शुरुआती पेराई में ही अधिक लाभ देगी, जबकि सामान्य प्रजाति की कीमत बढ़ने से उत्पादन लागत का बोझ कम होगा।

वर्तमान सत्र में 86% गन्ना बकाया भुगतान पहले ही हो चुका है और 120 चीनी मिलें पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।

इस निर्णय के बाद किसान संगठनों ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा है कि यह फैसला किसानों के लिए राहतभरा साबित होगा और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

#UPNews #YogiGovernment #GannaKisan #SugarcanePriceHike #KisanKalyan #NewsHighway