NEWS HIGHWAY

खबरों का digital अड्डा

लखनऊ से अखिलेश यादव का बड़ा हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो एनकाउंटर हो रहे हैं, वे सिर्फ़ दिखावा हैं और हकीकत में अपराधियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही।

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि “हज़ारों एनकाउंटर का दावा किया जा रहा है, लेकिन अगर इतने एनकाउंटर हुए तो अपराधी बरेली तक कैसे पहुंच गए?” उन्होंने गोरखपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि “तस्करी के मामले में एक युवक की जान चली गई, यह प्रदेश की कानून-व्यवस्था की असलियत है।”

इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में सामने आए एक अपराधी के माफ़ीनामे पर भी तंज कसा। अखिलेश ने कहा, “अपराधी का माफ़ी वाला बयान भी पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है, हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।”

सपा अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार केवल कागज़ों और कैमरों के जरिए क़ानून-व्यवस्था ठीक दिखाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब सब सच समझ रही है और आने वाले चुनावों में बीजेपी को इसका जवाब देना होगा। अखिलेश के इन बयानों से सियासी हलकों में एक बार फिर कानून-व्यवस्था और एनकाउंटर पॉलिसी पर बहस तेज हो गई है।

Web Title: Lucknow se Akhilesh Yadav ka bada hamla, kanoon-vyavastha par uthaye sawal