कुल्लू में कंगना रनौत का राहुल गांधी पर हमला: कहा– Gen Z को समझने में नाकाम
हिमाचल प्रदेश। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया ‘Gen Z’ वाले ‘X’ पोस्ट पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। इस पर भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ा पलटवार किया है।
कुल्लू में मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि “राहुल गांधी ने हमेशा ही देश को शर्मसार करने वाले बयान दिए हैं। अब Gen Z को इस तरह से संबोधित करना उनकी सोच को दर्शाता है। उनको शायद यह नहीं पता कि नेपाल में Gen Z ने एक परिवारवादी सरकार को ध्वस्त कर दिया है। उनको दुनिया की बदलती परिस्थितियों की समझ ही नहीं है।”
कंगना रनौत ने तंज़ कसते हुए कहा कि राहुल गांधी हर बार ऐसे बयान देते हैं, जिनसे कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति ही कमजोर होती है। उन्होंने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी अब ज्यादा जागरूक हो चुकी है और उन्हें हल्के में लेने की गलती किसी भी नेता को नहीं करनी चाहिए।
राहुल गांधी ने अपने X पोस्ट में ‘Gen Z’ का ज़िक्र करते हुए कहा था कि यह पीढ़ी बदलाव की वाहक बनेगी। लेकिन भाजपा नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी इस पीढ़ी की भावनाओं को सही से समझने में असफल रहते हैं।
गौरतलब है कि कंगना रनौत खुद हिमाचल प्रदेश से भाजपा की सांसद हैं और अपने तीखे बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनके इस बयान ने कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक बहस को और तेज कर दिया है।
video by – ANI
Web Titile: Kullu me Kangana Ranaut ka Rahul Gandhi par vaar: “Gen Z ko samajhne me fail
