भाजपा कार्यकर्ताओं ने नए मेरठ जिलाध्यक्ष हरवीर पाल को दी बधाई, प्रदीप त्यागी व रवि त्यागी ने किया सम्मान

खरखौदा। भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त मेरठ जिलाध्यक्ष हरवीर पाल को पार्टी कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई दी। पूर्व विधायक सतवीर त्यागी के पुत्र प्रदीप त्यागी और खरखौदा सहकारी समिति के उपसभापति रवि त्यागी ने हरवीर पाल को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने नए जिलाध्यक्ष को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा क्षेत्र में पार्टी और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। कार्यक्रम में अरविंद चौधरी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।