खरखौदा (मेरठ) | बुधवार को सहकारी समिति परिसर में समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खान मोहम्मद ने की जबकि संचालन सचिव जयशंकर पांडे ने किया।
बैठक के दौरान सचिव जयशंकर पांडे ने किसानों से कृषक पंजिका बनवाने पर जोर देते हुए बताया कि समिति को इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक लाभ हुआ है। वहीं, सहकारी समिति उपसभापति रवि त्यागी ने बताया कि किसानों के हित में उनके द्वारा सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर को ज्ञापन देकर किसानों से लिए गए ऋण पर सात प्रतिशत ब्याज में से चार प्रतिशत ब्याज की छूट देने की मांग की गई थी, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है।
इस दौरान किसानों रामकुमार त्यागी, आदित्य त्यागी, अशोक पोसवाल, धर्मपाल व सतेंद्र त्यागी आदि ने सहकारी बैंक और समिति पर किसानों को मूलभूत सुविधाएं न देने तथा बैठक की सूचना समय पर न देने का आरोप लगाया।
सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) रजनी चतुर्वेदी ने किसानों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक नितिन गुप्ता, समिति अध्यक्ष जगपाल भाटी, उप चेयरमैन रवि त्यागी, मंडल अध्यक्ष मुनेन्द्र मावी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक पोसवाल, सतेंद्र नेताजी, धर्मपाल त्यागी, सुधीर त्यागी, राजेश्वर छतरी, गणपत त्यागी सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
किसानों की आवाज़ बनी सहकारी समिति की वार्षिक बैठक — अब उम्मीदें हैं समाधान की दिशा में कदम बढ़ने की!
